22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने बातचीत किया बंद, इस बात की है टेंशन

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का दिन मु‌श्किल में चल रहा है। उसकी बेचैनी बढ़ गई है। माफिया गुमशुम रहने लगा है। वो किसी से बातचीत नहीं कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Mukhtar Ansari Latest News

माफिया की बेनामी संपत्तियों की वाराणसी में तलाश शुरू, होंगी कुर्क

टेंशन में है मुख्तार अंसारी
Mukhtar Ansari: जेल में मुख्तार इन दिनों में मुकदमों और परिवार की टेंशन में बेचैनी भरे दिन काट रहा है। मुख्तार अंसारी न तो किसी से बात करता है और न ही कोई ‌‌डिमांड कर रहा है। वह जेल में किसी से बात भी नहीं कर रहा है। लेटकर करवटे बदलता रहता है। जो भी कहता है, सीधे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान कोर्ट में कहता है। पिछले दिनों जेल में खातिरदारी के कारण कई स्टाफ को सस्पेंड किया जा चुका है।

मुख्तार अंसारी को परिवार की सता रही चिंता
मुख्तार अंसारी को सजा के साथ बेटे-बहू की ‌चिंता सता रही है। मुख्तार की पत्नी भी फरार है। वह भी पचास हजार की ईनामी है। काफी दिनों से मुख्तार के परिवार से भी कोई मिलने नहीं आया है। हाल ही में कोर्ट से परिवार से मिलने और बात करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि अभी कोर्ट का कोई आदेश बांदा जेल प्रशासन को नहीं मिला है।


अतीक की हत्या के बाद मुख्तार को सता रहा डर
पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल लाया गया था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी इसी जेल में बन्द है। कई बार उसे पेशी के लिए दूसरे जिले कड़ी सुरक्षा के बीच ले भी जाया गया, लेकिन इन दिनों उसे पेशी में जाने से भी डर लगता है। उसे अतीक और अशरफ की हत्या के बाद खुद के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। जिस कारण वो कोर्ट से पेश होने की बजाय वीडियो कॉफ्रेंसिंग से पेशी कराने की गुहार भी लगाता है। इन दिनों वो आगामी मुकदमों की तैयारियो में जुटा हुआ है।


मुख्तार नहीं करता अब कोई डिमांड
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, "बंदी मुख्तार बांदा जेल में कोई डिमांड नहीं करता, जो भी कहता है कोर्ट के सामने कहता है। उसने परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन कोर्ट से अबतक कोई डायरेक्शन नहीं मिला है, मिलेगा तो जरूर पालन किया जाएगा। एक वकील ही उसके मिलने आते हैं, परिवार का कोई नहीं आया, जिससे वो परेशान तो है ही। इन दिनों वो अगले मामलों की तैयारी में जुटा है, किसी से कोई रिएक्शन नहीं करता। खाना जेल मैनुअल के अनुरूप दिया जा रहा है, कोई डिमांड भी नही है। रही सुरक्षा की बात तो पूरे जेल कैम्पस में सीसीटीवी के साथ जेल पुलिस, सिविल पुलिस के साथ PAC का पहरा है। हर गतिविधि पर मैं खुद निगरानी रखता हूं।"