
Mukhtar Ansari : अतीक अहमद के बाद आज कोर्ट में मुख्तार और अफजाल पर फैसले का दिन, क्या होगी जेल ?
Mukhtar Ansari: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं यूपी की जेलों में बंद अपराधियों की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। इसी बीच बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाने वाले गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा में वृद्धि की गई है। आपको बता दें कि मुख्तार की सुरक्षा को देखते हुए बांदा जेल के बाहर पीएसी जवानों की तैनाती की गई है।
अतीक अहमद की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को प्रयागराज की नैनी जेल से साेमवार यानी आज दोपहर प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों को रविवार को डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया था, जहां अदालत ने इन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
बार- बार बयान बदल रहे तीनों आरोपी
तीनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान पता चला है कि तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अभी तीनों आरोपियों के बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है। क्योंकि तीनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड क्या रहा है इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।आरोपियों में पूछताछ में बताया है कि वो तीनों अतीक से बड़ा माफिया बनना चाहते थे इसलिए अतीक की हत्या कर दी।
मुख्तार अंसारी को भी सताने लगा मौत का डर
आपको बता दें कि अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद से ही पूर्वांचल का बाहुबली मुख्तार अंसारी दहशत में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार अंसारी पूरी रात बांदा जेल में नहीं सोया। शनिवार को सरेआम हुए इस हत्या कांड के बाद तमाम माफिया और बदमाश डरे हुए हैं।
Published on:
17 Apr 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
