
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा- पुराने ही दरों पर जुर्माना वसूलेगी ट्रैफिक पुलिस
बांदा. उत्तर प्रदेश ही नहीं, नये मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध पूरे देश में देखने को मिल रहा है। राजनीतिक और आम आदमी से लेकर हर कोई इन नियमों को गलत बताते हुए, इसमें बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में बांदा में समाजवादी पार्टी की लोहिया इकाई ने विरोध-प्रदर्शन किया था। शनिवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने नियमों पर बदलाव और कमी को लेकर बांदा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। हालांकि, योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि जनहित को देखते हुए सरकार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नई दरों पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि नये मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता, प्रदेश में जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने जैसे नियमों के उल्लंघन में पुरानी दरों के आधार पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। इस बाबत यातायात पुलिस को भी निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर जुर्माना लगने के बाद कोई वाहन मालिक अदालत जाएगा तो उसे नई दरों के हिसाब से ही जुर्माना भरना होगा।
यातायात निदेशालय का नया सर्कुलर
चौतरफा विरोध को देखते हुए यातायात निदेशालय ने भी नया सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, पुलिसकर्मी अब वाहनों की धड़ल्ले से चेकिंग नहीं कर सकेंगे। जारी नये सर्कुलर में कहा गया है कि सिर्फ कागजात की जांच के नाम पर वाहनों को नहीं रोका जा सकेगा। जब तक कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करे, उसे रोका नहीं जाये। लेकिन, लखनऊ पुलिस ने शराब पीकर ड्राइविंग चलाने वालों पर सख्ती बरकरार रखी है। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से नई दरों के मुताबिक, 10 हजार रुपए ही वसूला जाएगा।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रदर्शन
बांदा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की सड़कें बदहाल हैं। इनकी मरम्मत जरूरी है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कई जगह सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इस ओर भी सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नियम को हटाया जाना चाहिए या फिर इसमें थोड़ी कमी करनी चाहिये, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
देखें वीडियो...
Updated on:
21 Sept 2019 03:07 pm
Published on:
21 Sept 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
