जिले में अराजकता इतनी फ़ैल गयी है की अपराधी दिनदहाड़े अपराध करने में जरा भी गुरेज नहीं खाते। कहा जाये तो अपराधियों पर बाँदा पुलिस का नियंत्रण ही नहीं रह गया है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले का है, जहाँ दिनदहाड़े एक दबंग ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ उसके पार्लर में घुसकर दुराचार किया।