28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने मंदिर हटाने का दिया नोटिस, भड़के हिंदू संगठन के नेता

शुक्रवार को रेलवे ने बांदा रेलवे स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर पर को हटाने का नोटिस चिपका दिया। इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता भड़क गए। विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Anand Shukla

Jan 27, 2023

hindu.jpg

मध्य रेलवे के बांदा रेलवे स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर है। शुक्रवार को रेलवे विभाग ने मंदिर हटाने की नोटिस दिया। इसके बाद हिंदू संगठन के नेता भड़क उठे और रेलवे प्रशासन को चेतावनी दे डाली।

हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा, “मंदिर हटाना तो दूर एक ईंट हटाकर दिखा दें, यहां खून की नदियां बह जाएंगी। रेलवे मंदिर का को हटाने का दुस्साहस न करें।”

मंदिर के विरोध में हिंदू संगठन के नेता धरने पर बैठ गए। विरोध-प्रदर्शन करने लगे। रेलवे ने 15 दिन के अंदर हनुमान मंदिर हटाने का समय दिया है।

यह भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर के जमानत में संशोधन, बेटी के तिलक के बाद करना होगा सरेंडर
“यह मंदिर काफी समय से यहां है”

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चन्द्र मोहन बेदी ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “यह मंदिर काफी समय से यहां है। मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग है। भक्त रोज पूजा-अर्चना करते हैं।

“रेलवे का नोटिस हमारे आस्था और विश्वास को प्रताड़ित करता है। विहिप और बजरंग दल की मांग है कि इस मंदिर को न तोड़ा जाए। नहीं तो हम उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।”

रेलवे विभाग को दी चेतावनी

चंद्र मोहन बेदी ने आगे कहा, “हमने यह धरना प्रदर्शन रेलवे को चेतावनी देने के लिए किया है। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि रेलवे कोई विवाद की स्थिति पैदा न करे। यहां खून की नदियां बहेगी। शहर का माहौल खराब हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें: लखीपुरखीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत