18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बांदा में बारिश बनी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

UP News: बांदा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की जान चली गई। आसमान से आई इस आफत ने दो किसानों के परिवार को उजाड़ दिया है।

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Anand Shukla

Jul 09, 2023

lighting.jpg

बांदा जिले में रूक- रूक कर हो रही बारिश 3 लोगों की जान ले ली।

UP News: यूपी के कुछ जिलों लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन बांदा जिले में बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों किसानों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, राजस्व विभाग ने दैवीय आपदा के तहत सहायता धनराशि देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

खेत में रखवाली कर रहे किसान की मौत
बता दें कि पहला मामला बबेरू तहसील के समसुद्दीनपुर गांव का है। यहां पर खेतों में रखवाली कर रहे किसान नरोत्तम साहू आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए। आसपास के लोगो ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि नरोत्तम साहू के पास 4 बीघा खेत था। नरोत्तम साहू खेती करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे। दो बेटे और एक बेटी के सिर से पिता का साया उठने से हाहाकार मचा हुआ है। परिजनों को अब आगे की चिंता सताने लगी है कि कैसे अब उनके घर का खर्च चलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के 14 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
मवेशियों को खाना खिलाने के लिए खेत में गया था संदीप
दूसरा मामला नरैनी तहसील के बड़ेहा स्योढ़ा का है। यहां पर 33 वर्षीय संदीप खेतो में मवेशियों को लेकर घास खिलाने गया था। इसी बीच तेजी से बारिश होने लगी तो वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक से तेज आवाज से बिजली गिरने की चपेट में आ गया। बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
वहीं, अतर्रा तहसील क्षेत्र के थाना फतेजगंज के रहने वाले 60 वर्षीय कोदू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इससे वह बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है।