23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदा

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सपा से राज्यसभा सांसद ने खोला बड़ा राज

आज समाजवादी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद ने अटल जी को याद करते हुए बांदा के जसपुरा कस्बे के पार्टी कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया.

Google source verification

बांदा. बांदा में आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने अपने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उनकी कविताओं को पढ़कर वो खुद भाव विभोर हो गए और अपने कार्यकर्ताओं को व उपस्थित लोगों से उन्होंने अटल जी के कार्यों से प्रेरणा लेने की अपील की।

आपको बता दें कि अटल जी के निधन से हर कोई हतप्रभ है। आज समाजवादी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने अटल जी को याद करते हुए बांदा के जसपुरा कस्बे के पार्टी कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमने भारतीय राजनीति के नायक, प्रखर वक्ता, एक जीवंत पत्रकार व कवि को खोया है जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन है।

वाजपायी जी को बुंदेलखंड से काफी लगाव रहा-

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपायी जी को बुंदेलखंड से काफी लगाव रहा है। वह कई बार बुंदेलखंड आए, खासकर बांदा और चित्रकूट से अटल जी का काफी लगाव रहा है। एक बार अटल जी बांदा भी आए थे जहां रामलीला मैदान में उन्होंने मीटिंग की थी । अटल बिहारी वाजपेयी जी राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के अजीत मित्र थे और चित्रकूट उनसे मुलाकात करने आते रहते थे और इसीलिए बुंदेलखंड के लोगों से वह आत्मीय लगाव रखते थे। राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो इतनी उम्र पाते हैं।