23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banda news: 12 दिन मोर्चरी में सड़ती रही लाश, ऐसा क्या हुुआ की डर गए डॉक्टर; पुलिस वालों पर गिरी गाज

Banda news: यूपी के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोर्चरी में लाश रखा दिया। डॉक्टरों के सूचना के बाद भी पुलिस वाले पोस्टमार्टम कराने नहीं पहुंचे। इसके बाद जो हुआ उसे जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे आप।

less than 1 minute read
Google source verification
banda.jpg

Banda News: 12 दिन बाद उच्च अधिकारियों को पता चला तो शव का पोस्टमार्टम हुआ। लाश की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही करने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल हालत में पुलिस को मिला था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 19 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था।

मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थीद्। युवक पुलिस को लावारिस हालत में मिला था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी ध्यान नही दिया। शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया। करीब 12 दिन बाद जब शव मोर्चरी में सड़ गया। तब अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के अफसरों को मामले की सूचना दी। तब जाकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12 दिनों में शव काफी सड़ चुका था।

जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई
मामले में जिला अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि वहां फ्रीजर नहीं था, जिसकी वजह से लाश सड़ गई। ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “नरैनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में CHC में भर्ती कराया गया था, जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां उसकी मौत हो गई थी। उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। जिला अस्पताल से सूचना भेजी गई थी, लेकिन कांस्टेबल द्वारा उसको अपने पास रख लिया गया था। 72 घंटे बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाना था, लेकिन कांस्टेबल छुट्टी पर चला गया। जब अस्पताल द्वारा फिर सूचना भेजी गई तब जाकर मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। एसपी ने दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, मामले की जांच भी की जा रही है।”