23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anokhi Barat: बैलगाड़ी में सवार होकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा,फिर……

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में पडने वाले इस बांदा जनपद में एक किसान की अनोखी बारात देखने को मिली है। जिसमें दुल्हे के साथ साथ बराती भी अलग अलग बैलगाड़ी से सवार होकर दुल्हन लेने पहुंचे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Vikash Kumar

May 30, 2023

Anokhi Barat: बैलगाड़ी में सवार होकर दुल्हन लेने जाते बारातियों की फोटो

Anokhi Barat: बैलगाड़ी में सवार होकर दुल्हन लेने जाते बारातियों की फोटो

जहा लोग नए जमाने मे बढ़ते फैशन को देखते आगे बढ़ रहे है।वही कुछ ऐसे भी लोग बचे हैं। जो पुराने जमाने की परंपराओं को याद रखते हैं। ऐसी ही एक पुरानी परंपरा को एक किसान परिवार ने अनोखी मिसाल पेशकर लोगों को बैलगाड़ी के जमाने की याद दिला दी। और बैलगाड़ी में सवार होकर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा है।

बांदा के बबेरू क्षेत्र में जब दूल्हा बैलगाड़ी में सवार होकर दुल्हनिया को लेने सड़कों पर निकला तो हर कोई उसे निहारने लगा। सनातन धर्म की परम्पराओं को पूरी तरह से दूल्हे ने निभाया। गुजरे जमाने की परंपरा से निकली बारात को देखकर हर किसी ने सराहना भी की है।

वही बढ़ती महंगाई में न गाड़ी की चिंता न तेल की चिंता बारात में बैलगाड़ी सहित बैल भी सजे-धजे दिखाई दिए। बैलों के सींग में तिरंगा की आकृति का कपड़ा भी लगाया गया था।

मामला बबेरू कस्बे से सामने आया है। जहां करीब 40 बैलगाड़ियों का काफिला देख हर कोई हैरान रह गया है। दूल्हा बैलगाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हनिया लेने निकल पड़ा। दूल्हा एक किसान का बेटा है। दूल्हे के साथ-साथ उसके परिवार के अन्य लोग सज-धज कर बैलगाड़ी में नाचते गाते दुल्हन के घर बरात लेकर पहुंचे थे।