19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banda news: चोरों ने 5 घरों में किया हाथ साफ,सोने,चांदी जेवरात सहित नगदी किया पार

बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव पर एक साथ बीती रात अज्ञात चोरों ने 5 मकानों को अपना निशाना बनाया है। जिसमें लाखों रुपए की सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए नकदी पार कर ले गए। मकान मालिकों के द्वारा बबेरू कोतवाली पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Vikash Kumar

Apr 18, 2023

चोरों ने 5 घरों में किया हाथ साफ घटना स्थल की फोटो

चोरों ने 5 घरों में किया हाथ साफ घटना स्थल की फोटो

बता दे की मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मंझिवा व पतवन का है ।जहां बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के टोली पुरवा के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र विजयपाल, राममूरत पुत्र जगमोहन, और रामगोपाल पुत्र शिव मोहन प्रजापति के द्वारा बबेरू कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया है। कि बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने तीनो घरों को अपना निशाना बनाया है।

बक्से अलमारी के ताला तोड़ सोना चांदी नकदी की पार

बक्से अलमारी के ताले तोड़कर लाखो की कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपया अज्ञात चोर उड़ा ले गए। वहीं कोतवाली क्षेत्र के मंझिवा गांव के भगवानदीन का पुरवा निवासी राममिलन पुत्र बच्ची एवं मंझिवा गांव के पराग का डेरा के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र तीरथ राज के घर पर चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार कर ले गए। जैसे ही इन सभी लोगों ने सुबह देखा तो बक्से अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।

खेतो में भी मिले बक्से

बता दे की कुछ बक्से खेतों पर पड़े मिले। यह देखकर सभी मकान मालिकों के होश उड़ गए। जिसकी सूचना बबेरू कोतवाली को दी गई। जिसमे उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए नगद चोरों ने उड़ाया है।

सूचना के बाद बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मौका मुआयना किया है।और चोरों को।पकड़ने की।तलाश में जुट गई है।