21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banda news:देर रात चोरो ने चोरी की,लाखो रुपए के जेवर,रूपए लेकर फरार

Banda news: बांदा जनपद में कल देर रात लाखो रुपए की चोरी हो गई। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे।की घर में दो लोग रहने के बाद भी चोरी जैसे घटना को अंजाम दे गए।  

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Vikash Kumar

May 18, 2023

Banda news:देर रात चोरो ने चोरी की,लाखो रुपए के जेवर,रूपए लेकर फरार

Banda news:देर रात चोरो ने चोरी की,लाखो रुपए के जेवर,रूपए लेकर फरार

वही पीड़ित ने बताया की घर के अंदर रखा हुआ बक्सा बाहर मिला जो घर के कुछ दूर पड़ा हुआ था और ताला भी टूटा हुआ था, सुबह मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

आपको बता दे की जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गुरेह गांव में कल रात राम भवन सिंह पुत्र किसन पाल सिंह के घर में चोरी हो गई थी वही पीड़ित ने बताया की कल रात वो 11 बजे सोने चले गए थे और उसके बाद जब सुबह उठे तो मोहल्ले के औरतों ने जानकारी दी की तुम्हारे घर का बक्सा बाहर पड़ा हुआ है।

उन्होंने जाकर देखा तो बक्सा का ताला टूटा हुआ पड़ा था और अंदर से सारा सामान गायब था वही बक्से में 3 तोला सोना, बिछिया,पायल और साथ में 8 हजार रुपए नकद भी पड़े थे जो की चोरी हो गए वही सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना दिया, वही करीब 8 बजे पुलिस के पहुंचने के बाद छानबीन शुरू की और आगे की कार्यवाही में जुट गई है वही पीड़ित के घर में केवल दो ही लोग थे।