
उमर अंसारी, मुख्तार अंसारी के बेटे, जो पिता की मौत के बाद से लगातार सवाल उठा रहे हैं।
Banda News: मऊ विधायक अब्बास अंसारी के पिता और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का गुरुवार रात को निधन हो गया था। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को गाजीपुर ले जाने की तैयारी थी। इस दौरान, उमर अंसारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए।
बांदा चिकित्सा पर नहीं भरोसा
उमर ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें बांदा के मेडिकल सिस्टम पर कतई भरोसा नहीं है।"
पत्र लिखने के बाद पढ़ी नमाज
पत्र लिखने के बाद, उमर पोस्टमार्टम हाउस से नमाज पढ़ने के लिए निकला। उसके पीछे-पीछे पुलिस का भी काफिला रहा। अनुमान है कि नमाज के बाद ही शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा। उमर को मीडिया से बचाकर दूसरे रास्ते से निकाला गया है।
भारी पुलिस बल मौजूद
वहीं, बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है। जिसमें यूपी पुलिस के अलावा BSF के जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं।
Published on:
29 Mar 2024 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
