
विहिप का आरोप- अखिलेश के बंगले में लगी थीं सोने की टोटियां और दीवारों में छिपा था कालाधन
बांदा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नये घर में भी शिफ्ट हो गये हैं। लेकिन उनके द्वारा खाली किये सरकारी आवास पर मचा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगले में तोड़फोड़ को लेकर अभी तक तो भाजपाई ही अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साध रहे थे, अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी इस घमासान में कूद पड़ा है। बांदा में विहिप के प्रभाकर सिंह चंदेल ने नया बयान देकर विवाद और बढ़ा दिया है।
शुक्रवार को बुंदेलखंड के बांदा पहुंचे गोरक्षा प्रमुख प्रभाकर सिंह चंदेल ने बंगले में तोड़फोड़ पर नया बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आवंटित सरकारी बंगले की दीवारों और सीलिंग में अवैध तरीके से कमाया गया कालधन छिपाया था, यही कारण है कि आवास खाली करते समय उन्होंने दीवारों और सीलिंग को तुड़वाया।
बंगले में लगी थीं सोने की टोटियां और दीवारों में छिपा था जवाहरात
गोरक्षा प्रमुख ने कहा कि पूर्व की समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में जो लूट-खसोट मचाई थी, उस लूट का कालाधन चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित अखिलेश के सरकारी आवास में छिपाया गया था। उन्होंने कहा कि बंगले की दीवारों में सोने की सिल्लियां, हीरे-जवाहरात और रुपयों के बंडल छिपाये गये थे, जिन्हें बाद में ले जाया गया है। नलों की टोटियों पर बोलते हुए प्रभाकर चंदेल ने कहा कि बंगले में नलों की टोटियां सोने की थीं, इसिलये सपा प्रमुख उन्हें खोल ले गये हैं।
सीबीआई पता लगाये, कहां गया कालाधन
प्रभाकर सिंह चंदेल बंगले में तोड़फोड़ की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच करे कि दीवारें तोड़कर कालाधन कहां ले जाया गया है। इससे पहले भी आयकर विभाग ऐसी जगहों से अवैध संपत्ति बरामद कर चुका है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी सवाल उठा चुके हैं कि आखिर बंगले की दीवारों के पीछे अखिलेश यादव ने क्या छिपाकर रखा था, जिसे तोड़ना पड़ा?
तोड़फोड़ पर मचा बवाल
अखिलेश यादव के खाली किये गये बंगले में तोड़फोड़ पर राज्यपाल राम नाईक नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने यूपी सरकार पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की बात कही थी। राज्य संपत्ति विभाग का दावा है कि सरकारी आवास छोड़ने से पहले अखिलेश के बंगले में जमकर तोड़फोड़ मचाई गई है। सपा प्रमुख ने तोड़फोड़ को भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि घर के एक टूटे भाग को दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही। फिर अगर राज्य संपत्ति विभाग को लगता है कि मैं यहां से सामान ले गया हूं तो वो मुझे लिस्ट दें, मैं बाजार से सामान खरीदकर वापस कर दूंगा।
Published on:
16 Jun 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
