23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार, शादी की बात फिर गर्लफ्रेंड के घर वालों ने तोड़ा रिश्ता, प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाया

बांदा में दिल टूटने से नाराज युवक ने नदी में कूद गया। प्यार से धोखा खाया तो शराब पीने लगा और शादी टूटी तो पुल से छलांग लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
police.jpg

police

मर्का थाना क्षेत्र का मामला है। जहां औगासी के रहने वाले लवलेश की उम्र 21 साल है। नवरात्र में उसकी शादी तय हो गई थी। गांव वालों ने बताया कि एक लड़की से दोनों का अफेयर चल रहा था। दोनों शादी के लिए राजी भी हो गए थे। लड़की के घर वाले कही और करने को तैयार थे। युवक शराब पीने का आदि था, छोटी छोटी बातों में घर वालो को मर जाने की धमकी देता था।


लड़की के घर वालों ने तोड़ा रिश्ता तो हो गया परेशान
युवक ददो बार पहले भी नदी में कूद चुका था। घर में एक बार फांसी भी लगा चुका था। इसी वजह से युवती के घर वालों ने दूसरी जगह शादी की करने की बात कहकर रिश्ता तोड़ दिया। जैसे ही युवक को जानकारी हुई उसने यमुमना नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दर्जनों गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन 48 घंटे बाद अभी तक शव नहीं बरामद हो सका है। पुलिस महाजाल डालकर तलाश में जुटी हुई है।