बाँदा। बाँदा नगर कोतवाली क्षेत्र के बजरंग इंटर कालेज के पास रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने के 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की पहचान चुनुवाद कुमार निवासी पेस्टा थाना बिसंडा के रूप में हुयी है। जो बस में क्लीनर का काम करता था, और बाँदा शहर के शंकर नगर में किराये का मकान लेकर रहता था।