8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहरी गरीबों के लिए 1 लाख मकान

आवास मंत्री एम. कृष्णप्पा ने कहा कि बेंगलूरु शहर व आसपास के इलाकों में एक हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए एक लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा

2 min read
Google source verification
house

बेंगलूरु. आवास मंत्री एम. कृष्णप्पा ने कहा कि बेंगलूरु शहर व आसपास के इलाकों में एक हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए एक लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा। वे बुधवार को यहां गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्रपाल्या, गोपालपुरा, विवेकानंद कॉलोनी के झुग्गी इलाकों में 53 करोड़ रुपए की लागत से 933 जी. केटेगरी के भूतल मकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मकान बनाने की योजना शुरू की है, जिसके लिए एक हजार एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुुरू किया जाएगा। इसके अलावा विभागीय स्तर पर लाभार्थियों के चयन के मानदंड तय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दिनेश गुंडुराव के आग्रह को देखते हुए उनका विभाग गांधीनगर क्षेेत्र की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में 2 हजार मकान बनवाने को तैयार है। राज्य में पिछले 40 सालों में ६4 हजार मकानों का निर्माण हुआ था लेकिन कांग्रेस सरकार ने पिछले चार सालों में 90 हजार से अधिक मकान बनवाए हैं। राज्य को झुग्गीमुक्त करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है।


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को झुग्गी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है इसीलिए गांधीनगर की झुग्गी बस्तियों में 936 मकानों का निर्माण करने की पहल की गई है। तीन साल पहले भी इस क्षेत्र में सैकड़ों मकान बनवाने की निविदा प्रक्रिया चली थी लेकिन केंद्र में एनडीए सरकार ने सत्ता संभालने के बाद अनुदान नहीं दिया। अब राज्य सरकार ने ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर मकान बनवाने की पहल की है। उन्होंने गांधीनगर क्षेत्र में एक हजार और मकान बनवाकर देने की मंत्री से अपील की।


बेंगलूरु विकास मंत्री के.जे. जार्ज ने कहा कि दूसरे दल केवल चुनाव करीब आने पर ही लोगों के प्रति हमदर्दी प्रदर्शित दिखाते हैं लेकिन कांग्रेस का तो जन्म ही गरीबों के लिए हुआ है। सरकार का मकसद सभी को बुनियादी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके अलावा गांधीनगर क्षेत्र तो कांग्रेस के लिए सुरक्षित किला है।


इस मौके पर कर्नाटक झुग्गी विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक आरवी देवराज, महापौर जी. पद्मावती, रघुनाथ, पालिका सदस्य सत्यनारायण, गोविंदराजु, पूर्व पार्षद चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।