23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैराशूट रेजिमेंट के 116 रिक्रूट पासआउट

पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर के 116 रिकू्रट 34 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत शनिवार को पास आउट हो गए।

2 min read
Google source verification
पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर

बेंगलूरु. पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर के 116 रिकू्रट 34 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत शनिवार को पास आउट हो गए। इसके लिए एक शानदार पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण नंबर-1 एएससी सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीयूष बिष्ट ने किया।

अपने संबोधन में उन्होंने नव नियुक्ति सैनिकों से ईमानदारी, वफादारी और बहादुरी के मूलमंत्र पर आगे बढऩे का संदेश दिया। परेड की कमान रिक्रूट के.अनिकेत ने संभाली। अवार्ड पाने वालों में सोनू राम बहादुर को सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट का गिल मेडल वहीं एंड्यूरेंस मेडल रिक्रूट निरंजन कुमार को दिया गया।

हथियार प्रशिक्षण और फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ आने वाले रिकू्रट दयाल योगेश गुलाब को घाडगे मेडल प्रदान किया गया। शारीरिक प्रशिक्षण में अव्वल रहने पर रिकू्रट जी.ब्रह्मा को चीमा मेडल से सम्मानित किया गया। ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ रिकू्रट के.अनिकेत को छेत्री मेडल और सुनील सिंह को टेरियर मेडल प्रदान किया गया।

गुंडा अधिनियम के तहत गिरफ्तार
बेंगलूरु. हनुमंत नगर पुलिस ने गुंडा अधिनियम के तहत बनशंकरी तीसरे स्टेेज होसकरहल्ली निवासी शेषाद्री (२३) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार शेषाद्री ने अपना गिरोह बनाया और उसमें कई युवकों को शामिल किया था। वह गिरोह के जरिए हनुमंत नगर, जेसीनगर, माइको ले आउट, बसवनगुड़ी, बैैटरायनपुर, विजय नगर, सब्रमण्यापुर, जयनगर, सिद्दापुर, और अन्य पुलिस थानांतर्गत कई दुकानदारों, राहगीरों और उद्योगपतियों पर हमला कर आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती चीजें लूट कर लोगों में डर बैठाया था। उसके खिलाफ लूटपाट के १८ मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उसके गिरोह द्वारा अशांति फैलाने के संदेह पर उसे गिरफ्तार किया गया।

यात्रियों को दिया मतदान जागरूकता संदेश
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने अपने बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मतदान करने का संदेश देरहा है। सभी टिकटों पर संदेश होगा। केएसआरटीसी की ८८०० बसें चलती हैं। उनमें हर दिन २८.४५ लाख यात्री सफर करते है। उनमें २४००० यात्री ईर्-िटकट से सफर करते है। ६.२० लाख यात्री बस पास, २२.०१ लाख यात्री परिचालक से टिकट खरीद कर सफर करते हंै। हर दिन २२ लाख टिकटों की बिक्री होती है। उन पर मतदान करने का संदेश होगा।