22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मुद्रा बदलने के आरोप में 12 गिरफ्तार

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के 12 जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
janism

अवैध मुद्रा बदलने के आरोप में 12 गिरफ्तार

बागलकोट. पुलिस ने तीन लॉज पर छापा मार कर पुराने 1000 तथा 500 रुपए के नोटों के बदले 30 फीसदी कमीशन पर नए नोट दे रहे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के 12 जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में शंकर गामा, मनोज कुमार, शरद पाटिल, महेंद्र नवासी, अशफाक, मोहमद अकलक, अब्बास फारूक, विजय पांडे, इदरीस ख्वाजा, संगप्पा कोटे, मुरारी मोरे, पापत काकाडिय़ा इन 12 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1000 तथा 500 के पुराने प्रतिबंधित नोट बरामद किए गए है। डीसीआइबी के पुलिस निरिक्षक संजीव कांबले तथा सीपीआई श्रीशैल गाबी ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया।

----
युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
रामनगर. जिले के कनकपुर तहसील के चिक्कबेट्ेटदहल्ली के निवासी युवक ने शनिवार रात घर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह मामला उजागर हुआ। मृतक प्रदीप (28) के परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। प्रदीप ने उसके कमरे की दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में कुछ व्यक्तियों के नाम लिखे हैं। कनकपुरा ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है।