
बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने सरकारी अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे एमबीबीएस डॉक्टरों (contractual doctor) के वेतन में 15,000 रुपए बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार बढ़ोतरी से 507 डॉक्टरों को फायदा होगा।
वेतन 45,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपए
सरकार ने अनुबंध के तहत काम कर रहे डॉक्टरों के वेतन को 45,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपए कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संविदा डॉक्टरों ने उनकी सेवाओं को स्थायी करने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने डॉक्टरों से सेवाओं के नियमितीकरण की मांग के बाद सेवाओं को जारी रखने का आग्रह किया था।
मंत्री ने कहा था कि मैं अनुबंधित डॉक्टरों से हाथ जोडक़र अनुरोध करता हूं कि वे अपनी सेवाओं को जारी रखें। उनकी दो मांगों में से एक वेतन वृद्धि और दूसरी स्थायी होने के संबंध में मैं उनके साथ खड़ा हूं और उनके अनुरोध निश्चित रूप से पूरे होंगे।
इसी बीच, दक्षिण कन्नड़ जिले में चार केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस कर्मियों को शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिले में अब तक एसीपी रैंक के एक अधिकारी और उल्लाल थाने के बारह पुलिसकर्मियों सहित अठारह पुलिस कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है।
मेंगलूरु ग्रामीण स्टेशन का एक पुलिसकर्मी और पुत्तुर स्टेशन का एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मियों को नामित कोविड-१९अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Published on:
03 Jul 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
