25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भद्रा बांध से छोड़ा जाएगा 2TMC पानी, सिद्धरामय्या ने सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए दिए निर्देश

कर्नाटक सरकार फसलों की सिंचाई व पेयजल के लिए भद्रा बांध से 2 टीएमसी पानी छोड़ेगी। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल्याण-कर्नाटक क्षेत्र में तुंगभद्रा नहरों में पानी की आपूर्ति करने के लिए भद्रा बांध से 2 टीएमसी पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह पानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच छोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
bhadra-dam-water-release.

बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार फसलों की सिंचाई व पेयजल के लिए भद्रा बांध से 2 टीएमसी पानी छोड़ेगी। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कल्याण-कर्नाटक क्षेत्र में तुंगभद्रा नहरों में पानी की आपूर्ति करने के लिए भद्रा बांध से 2 टीएमसी पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह पानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच छोड़ा जाएगा। इससे कोप्पल, रायचूर व यादगीर क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी साथ ही इन जिलों में पेयजल की समस्या भी हल होगी।

प्राप्‍त‍ जानकारी के अनुसार 30 मार्च को भद्रा बांध में 28 टीएमसी जल भंडार उपलब्ध था। इसमें से 8 मई तक सिंचाई के लिए 11 टीएमसी तथा पेयजल के लिए 14 टीएमसी की आवश्यकता है। बांध में 3 टीएमसी जल भंडार बनाए रखना आवश्यक है। 6 अप्रैल से नहरों का उपयोग केवल पेयजल आपूर्ति के लिए किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की फसलों और लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है। मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिया है।