scriptकार्यशाला में 21 लोगों ने सीखी सार्वजनिक भाषण की कला | 21 people learned the art of public speaking in the workshop | Patrika News
बैंगलोर

कार्यशाला में 21 लोगों ने सीखी सार्वजनिक भाषण की कला

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का आयोजन

बैंगलोरApr 29, 2024 / 05:40 pm

Santosh kumar Pandey

terapanth
बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने किया गया। मांडोत ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कराया। तेयुपएचबीएसटी अध्यक्ष अंकुश बैद ने स्वागत किया । मुख्य अतिथि प्रकाशचंद लोढ़ा ने अभातेयुप के इस आयाम की प्रशंसा की। राष्ट्रीय प्रभारी सीपीएस व प्रशिक्षक दिनेश मरोठी, राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनीत सिंघवी, आयाम सलाहकार सतीष पोरवाड़, संभाग प्रमुख अमित दक , सभा अध्यक्ष तेजमल सिंघवी ने विचार व्यक्त किए।

6 श्रेष्ठ सहभागियों को स्मृति चिन्ह दिया गया

21 सहभागियों ने प्रस्तुति दी। परिषद् की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। 6 श्रेष्ठ सहभागियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। अतिथियों का जैन पट से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप से एमबीडीडी प्रभारी आलोक छाजेड, गौतम खाब्या, रोहित कोठारी, जेटीएन से कमलेश झाबक , राष्ट्रीय प्रशिक्षक पद्मम संचेती, ज़ोनल प्रशिक्षक गणों, एचबीएसटी निवर्तमान अध्यक्ष महावीर चावत, परामर्शक महावीर बोल्या, धर्मेश कोठारी, विक्रम पुगलिया ,कार्यकारणी सदस्य, महिला मंडल अध्यक्ष सरोज दुगड़, तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश गन्ना व अन्य की उपस्थिति रही।
संयोजक ललित बाफना , मोहित भण्डारी, दीपक बोल्या , उपाध्यक्ष महावीर कटारिया, उपाध्यक्ष द्वितीय विजय कटारिया, सह मंत्री द्वितीय सुमित चिंडालिया , संगठन मंत्री दीक्षित सोलंकी का विशेष श्रम रहा। आभार मंत्री राजीव हिरावत ने जताया।

Home / Bangalore / कार्यशाला में 21 लोगों ने सीखी सार्वजनिक भाषण की कला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो