
दस लाख रुपए मूल्य के 210 स्मार्टफोन बरामद
बेंगलूरु. बेलगावी जिले की रामदुर्ग तहसील की काकटोल पुलिस ने बुधवार को तेलंगाना के चोर गिरोह के तीन सदस्यों से 10 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 210 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस निरीक्षक एस.एन. नायक के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को यहां के वीरभद्र मंदिर के परिसर में स्मार्टफोन से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी के स्मार्टफोन ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेचते थे। तीनों के खिलाफ रामदुर्ग तहसील के बटकुर्की गांव के निवासी शिवानंद आंगडी ने शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
गांजा बेचनेवाला युवक गिरफ्तार
हुलिमावू पुलिस ने बुधवार को गांजा बेच रहे जेपी नगर निवासी मोहमद ताहिर अफजल (21) को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टण का मोहमद वहां के अरक्कुपडेरू तथा दुमरीदुर्गी गांव से गांजा खरीद कर बेंगलूरु में बेचता था। इस कार्रवाई का नेतृत्व दक्षिण पूर्व संभाग के एसीपी डॉ. बोरलिंगय्या ने किया।
लॉरी की ठोकर से बाइक सवार की मौत
कामाक्षीपाल्या थानांतर्गत नागरभावी रिंग रोड पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे बाइक सवार पीनिया निवासी गिरीश (20) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गिरीश की बाइक को पीछे से चल रही लॉरी ने ठोकर लगाई, जिसके कारण बाइक से गिर पड़े लहुलूहान गिरीश को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर इलाज के दौरान गिरीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया है। हादसे बाद मौके से फरार लॉरी चालक की तलाशी ली जा रही है।
सॉफ्टवेयर अभियंता को लूटने का प्रयास
बसवनगुड़ी थानांतर्गत बी.पी.वाडिया सड़क पर सॉफ्टवेयर अभियंता प्रसन्ना पर हमला कर लूटने का विफल प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता प्रसन्ना के मुताबिक बुधवार तड़के 3 बजे जब वह कंपनी की कैब से उतरकर घर जा रहे थे। तब बाइक पर आए दो जनों ने उनका रास्ता रोक कर उन पर हमला किया। उनका पर्स और मोबाइल दूरभाष छीनने के प्रयास किया, इसका विरोध करने पर दोनों उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस दौरान प्रसन्ना की चीख सुनकर अपार्टमेंट के 4-5 सुरक्षाकर्मी बाहर आ गए।
Published on:
11 Oct 2018 06:24 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
