script215 feet Hanuman statue to be installed in 'Kishkindha' at Hampi | अयोध्या में 225 फीट के राम तो ‘किष्किंधा’ में विराजेंगे 215 फीट के हनुमान | Patrika News

अयोध्या में 225 फीट के राम तो ‘किष्किंधा’ में विराजेंगे 215 फीट के हनुमान

locationबैंगलोरPublished: Feb 21, 2020 09:40:50 am

Submitted by:

Priyadarshan Sharma

-हम्पी का माना जाता है त्रेता युग का ‘किष्किंधा’

अयोध्या में 225 फीट के राम तो ‘किष्किंधा’ में विराजेंगे 215 फीट के हनुमान
Hampi
बेंगलूरु. अयोध्या में राम जन्म भूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण की बाधा दूर होने के बाद अब कर्नाटक में भी राम भक्त हनुमान की 215 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई गई है। मान्यताओं के अनुसार कर्नाटक का हम्पी ही त्रेता युग का किष्किंधा था, जो हनुमान की जन्मभूमि मानी जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.