अयोध्या में 225 फीट के राम तो ‘किष्किंधा’ में विराजेंगे 215 फीट के हनुमान
बैंगलोरPublished: Feb 21, 2020 09:40:50 am
-हम्पी का माना जाता है त्रेता युग का ‘किष्किंधा’


Hampi
बेंगलूरु. अयोध्या में राम जन्म भूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण की बाधा दूर होने के बाद अब कर्नाटक में भी राम भक्त हनुमान की 215 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई गई है। मान्यताओं के अनुसार कर्नाटक का हम्पी ही त्रेता युग का किष्किंधा था, जो हनुमान की जन्मभूमि मानी जाती है।