
केआइए पर 32 नर्सों को बचाया
बेंगलुरु. केंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने केरल की 32 नर्सों को बचाया गया है। आशंका है कि उन्हें मानव तस्करी के जरिये मेंगलूरु का एक व्यक्ति केरल से आर्मेनिया ले जा रहा था।
शहर के पूर्वोत्तर संभाग की डीसीपी कला कृष्णस्वामी के मुताबिक इस मामले के सूत्रधार के खिलाफ पुलिस ने मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। मेंगलूरु के निवासी टोमी टॉन नाम व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी टोमी टॉन ने मेंगलूरु में एज्युकेशन कंस्लटंसी की शाखा स्थापित की थी। इसके माध्यम से वह विदेशों में नर्सिंग कोर्सेस के लिए पंजीकरण करवा कर नर्र्सोंको शार्ट टर्म पाठ्यक्रमों के लिए विदेश भेजता था। टोनी टाम इन 32 महिलाओं के साथ केंपेगौडा हवाई अड्डे पर पहुंचा और मंगलवार को तड़के 4 बजे की उड़ान से ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान अधिकारियों को शक हुआ जिसके बाद टोनी टॉम से पूछताछ की गई। टाम अधिकारियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अधिकारियों ने 32 महिलाओं को बीआइएल पुलिस को सौंप दिया था।

Published on:
29 Nov 2018 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
