18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उग्रप्पा, खंड्रे, अनंत हेगड़े, देवेंद्रप्पा ने भरे पर्चे

राज्य में तीसरे चरण की 14 सीटों के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने उत्तर कन्नड़, कांग्रेस के वीएस उग्रप्पा ने बल्लारी, भाजपा के देवेंद्रप्पा ने बल्लारी, ईश्वर खंड्रे ने बीदर तथा जद-एस की उम्मीदवार डॉ. सुनीता देवानंद चव्हाण ने बीजापुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरे।

2 min read
Google source verification
उग्रप्पा, खंड्रे, अनंत हेगड़े, देवेंद्रप्पा ने भरे पर्चे

उग्रप्पा, खंड्रे, अनंत हेगड़े, देवेंद्रप्पा ने भरे पर्चे

बेंगलूरु. राज्य में तीसरे चरण की 14 सीटों के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने उत्तर कन्नड़, कांग्रेस के वीएस उग्रप्पा ने बल्लारी, भाजपा के देवेंद्रप्पा ने बल्लारी, ईश्वर खंड्रे ने बीदर तथा जद-एस की उम्मीदवार डॉ. सुनीता देवानंद चव्हाण ने बीजापुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरे।


इन्हें मिलाकर मंगलवार को 34 उम्मीदवारों ने कुल 41 नामांकन पत्र भरे। इस तरह इस चरण के लिए अब तक मैदान में उतरे प्रत्याशियों की संख्या 99 तक पहुंच गई है। इनमें से 95 पुरुष प्रत्याशी, जबकि 4 महिला प्रत्याशी हैं।


बीदर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ईश्वर खंड्रे ने पार्टी कार्यकर्ता, नेताओं के विशाल जुलूस के साथ चुनाव अधिकारी एचटी महादेव के कार्यालय में जाकर नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, कांग्रेस के नेता सिद्धरामय्या, मंत्री बंडप्पा काशमपुर, रहीम खान सहित अन्य नेता खंड्रे के साथ थे। इस अवसर पर कांग्रेस व जद-एस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी आयोजिन किया गया। जिसमें दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।


उधर, बल्लारी सीट के लिए कांग्रेस के मौजूदा सांसद वीएस उग्रप्पा ने भी चुनाव अधिकारी के कार्र्यालय में जाकर नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री ई. तुकाराम, कांग्रेस विधायक पीटी परमेश्वर नायक, भीमा नायक, नागेंद्र, विधान परिषद सदस्य अल्लम वीरभद्रप्पा, केसी कोंडय्या भी उनके साथ थे। इसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार वाई देवेंद्रप्पा ने भी चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा, विधायक बी. श्रीरामुलु, एमवाई गोपालकृष्णा, जी. सोमशेखर रेड्डी, सहित भाजपा के अनेक नेता मौजूद थे। नामांकन पत्र भरने से पहले येड्डियूरप्पा की अगुवाई में बल्लारी में भाजपा ने रोड शो भी निकाला।


उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से केन्द्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने से पहले हेगड़े ने पत्नी श्रीरूपा के साथ शहर के बाड़दा महादेवस्थान में जाकर विशेष पूजा में भाग लिया। इसके बाद जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे हेगड़े ने इस सीट से सातवीं बार निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर जगदीश शेट्टर, विधायक रूपाली नाइक, विधायक दिनकर शेट्टी, विधायक सुनील नाइक, भाजपा के जिला अध्यक्ष केजी नाइक उनके साथ थे।


बीजापुर सीट से जद-एस की उम्मीदवार डॉ. सुनीता देवानंद चव्हाण ने गठबंधन दलों के स्थानीय नेताओं के साथ नामांकन पत्र भरा। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिणगी के साथ होगा।