
सामायिक में 41 बच्चों ने लिया भाग
मंड्या. तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार को मुख्य बाजार में स्थित तेरापंथ सभा भवन में उपासिका मधुलता कोठारी की अध्यक्षता में सामायिक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में अभिनव सामायिक, त्रिपदी वंदना, लोग्गस पाठ, श्रावक निष्ठा पत्र, जप साधना, स्वाध्याय जाग्रति, तेरापंथ प्रबोध का संगान, महाप्राण ध्वनि, मैत्री की अनुप्रेक्षा का प्रयोग करना सिखाया गया। प्रारंभ में नमस्कार महामंत्र किया। सभा अध्यक्ष प्रकाश भंसाली, तेयुप अध्यक्ष राकेश भंसाली, उपाध्यक्ष कलमेश गोखरू, महिला मंडल अध्यक्ष किरण भंसाली, मंत्री पूनम बोहरा, किरण बोहरा आदि मौजूद रहे। अभिनव सामायिक में 41 ज्ञानशाला बच्चों ने लिया।
---
दिवाली पर मिलेगा मुफ्त सोने का सिक्का
बेंगलूरु. मालबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने दीपावली के खास मौके पर ग्राहकों को मुफ्त में सोने के सिक्के देने का ऑफर पेश किया है। जो ग्राहक दस हजार रुपए से अधिक के सोने के आभूषण खरीदेंगे उन्हें एक सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा। वहीं 10 हजार रुपए से अधिक का हीरा खरीदने पर दो सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा।
मालबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने ग्राहकों को 250 किग्रा सोना तोहफा देने की घोषणा की है। पूरी दुनिया में 250 शोरूम होने के साथ ही संस्थान का यह 25वां वर्ष है। सिल्बर जुबली के तहत ग्राहकों को यह विशेष तोहफा दिया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक होने वाली खरीददारी पर लागू है।

Published on:
29 Oct 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
