
वीरान नजर आया चिकपेट बाजार
बेंगलूरु. राज्य में कोरोना रोकथाम उपायों के तहत शुक्रवार रात 9 बजे से 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू शुरु हो गया। कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ सुबह 6 से 10 बजे के बीच आस-पड़ोस की किराने की दुकानों के अलावा फल-सब्जी की दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी। सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान बस और मेट्रो सेवाओं में भी कटौती की घोषणा की गई है।
बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम ने 4 मई तक शनिवार और रविवार को सेवाएं रद्द करने की घोषणा की है जबकि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से सेवाएं शुरु होंगी। हालांकि, आखिरी ट्रेन टर्मिनलों- नागसंद्र, सिल्क इंस्टीट्यूट, बयप्पनहल्ली और मैसूरु रोड से शाम 7.30 बजे रवाना होगी ताकि रात्रि कर्फ्यू के प्रभावी होने से पहले ट्रेनें गंतव्य तक पहुंच जाए। सप्ताह के दिनों में टर्मिनलों से रवाना होनी वाली आखिरी मेट्रो ट्रेन कैंपेगौड़ा (मैजेस्टिक) स्टेशन पर अन्य लाइनों से जुड़ेंगी।
बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) ने आवश्यक सेवाओं और उद्योगों के कर्मचारियों के लिए 450 से 500 साधारण बसों के परिचालन की बात कही है। सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान बीएमटीसी ने हवाई यात्रियों की सुविधाओं के लिए कैंपेगौड़ा हवाई अड्डा से सात मार्गों पर 48 बसों के परिचालन की घोषणा की है। राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने भी सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान मांग के अनुपात में सीमित सेवाओं के परिचालन की घोषणा की है। केएसआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान अधिक मांग की संभावना नहीं है।
ऑनलाइन बुकिंग और बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या के अनुपात में अंतरराज्यीय अथवा अंतर जिला बसों का परिचालन किया जाएगा। हालांकि, बसों में नियमों के मुताबिक सीट क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय अथवा अंतर जिला आवाजाही पर रोक नहीं है और यात्री टिकट अथवा यात्रा दस्तावेज दिखाकर बस अड्डा, हवाई अड्डा अथवा रेलवे स्टेशन या गंतव्य तक जा सकेंगे।
50 उद्योगों को छूट
खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, एयरोस्पेस, रक्षा, बिजनेस टू बिजनेस ग्रॉसरी, पेट्रोलियम रिफाइनरी, आवश्यक आइटी सेवाओं, ऑक्सीजन, मेडिकल डिवाइस, मेडिकल टेक्सटाइल उद्योग, खाद, कृषि उपकरण निर्माण, ऑटोमोबाइल, ई-कामर्स को छूट रहेगी। वैसे आइटी, डाटा सेंटर, टेलीकॉम, भंडारण आदि से जुड़ी सेवाओं को सप्ताहांत कफ्र्यू से छूट है। इन उद्योगों में कोरोना सुरक्षा मानकों के साथ काम हो सकता है।
Published on:
23 Apr 2021 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
