21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 59 विद्यार्थी संक्रमित

- कंटेनमेंट जोन घोषित, अगले दो सप्ताह तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं, परीक्षाएं स्थगित

less than 1 minute read
Google source verification
corona_new.jpg

उडुपी. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (एमएएचइ) के अंतर्गत संचालित मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में 11 से 16 मार्च के बीच करीब 59 विद्यार्थियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने एमआइटी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने भी एमआइटी (Manipal Institute of Technology) में कोरोना वायरस के प्रसार की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संक्रमितों को आइसोलशन में रखा गया है। अन्य विद्यार्थियों व कर्मचारियों की जांच व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (Contact Tracing) प्रकिया जारी है। 59 में से 17 मामले 15 मार्च और 27 मामले 16 मार्च को सामने आए है।

अधिकारियों के अनुसार एमआइटी के छात्रावास में करीब 5,800 छात्र रहते हैं। छात्रावास में भी कोविड के 20 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को अलग ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है।

एमएएचइ (Manipal Academy of Higher Education) के कुलसचिव डॉ. नारायण एस. ने कहा कि उडुपी, मेंगलूरु (Udupi, Mengaluru) सहित आसपास के जिलों में कोविड के मामले बढ़े हैं। ये सभी जिले केरल की सीमा से सटे हैं। इसके कारण जिला प्रशासन ने एमआइटी को कंटेनमेंट जोन घोषित करने और अतिरिक्ति सावधानी बरतने की सलाह दी है। कैंपस में विद्यार्थियों का आवागमन सीमित किया गया है। अगले दो सप्ताह तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। बीटेक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी है।

उडुपी के उपायुक्त जी. जगदीश ने बताया कि एमआइटी और यहां के छात्रावास (Hostel) को ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र को बाहर रख केवल छात्रावास क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नंवबर में भी कॉलेज खुलने के बाद भी एमएएचइ में कोरोना के मामले सामने आए थे।