
आइटी सिटी में खेती बाड़ी को लेकर दिखा क्रेज
बेंगलूरु. आईटी सिटी में सिर्फ सूचना तकनीक या जैव प्रौद्योगिकी को लेकर ही आकर्षण नहीं है। खेती-बाड़ी को लेकर भी गजब का क्रेज दिख रहा है। कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से गांधी कृषि विज्ञान केंद्र (जीकेवीके) में आयोजित चार दिवसीय कृषि मेले में हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इनमें युवाओं की संख्या भी काफी है। शनिवार को सप्ताहांत होने के कारण रिकॉर्ड 7.16 लाख मेला देने पहुंचे।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोग मेले में आए हैं। बारिश के बावजूद पहले दो दिनों में चार दिवसीय मेले में 4.05 लाख लोग पहुंचे थे। इसके साथ ही अब तक आगंतुकों की कुल संख्या 11.21 लाख पहुंच गई है।
आयोजन स्थल पर लगाए गए स्टालों ने शनिवार को कुल 2.85 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। मेले में विभिन्न फर्मों द्वारा लगभग 800 स्टाल लगाए गए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल, राजस्व मंत्री आर. अशोक, सांसद डी.वी. सदानंद गौड़ा और विधायक कृष्णा बैरेगौड़ा शनिवार को मेले में शामिल हुए। सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार हासन, मण्ड्या और तुमकूरु जिलों के किसानों को प्रदान किए गए।
90 फीसदी निवेश बेंगलूरु से बाहर
बृहद एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निराणी ने कहा कि बेंगलूरु में अभी तक आोयजित जीआइएम में निवेशक केवल बेंगलूरु में ही निवेश लगाने की इच्छा रखते थे। इस बार 90 फीसदी परियोजनाओं को बेंगलूरु से बाहर आरंभ करने में रुचि दिखाई है। सरकार ने पहले ही निवेशकों से दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में निवेश का अनुरोध किया था। मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं को जारी करने के लिए लैन्ड बैंक में 50 हजार एकड़ भूमि आरक्षित है। तीन दिवसीय जीआईएम में कुल 9,81,784 लाख करोड़ रुपएं के निवेश पर करार हुआ है। उनमें 2,83,415 लाख करोड़ की 68 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। 5,41,369 लाख करोड़ की 57 परियोजनाओं को भी शीघ्र अनुमति दी जाएगी।
Published on:
06 Nov 2022 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
