20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना : कर्नाटक में 80.72 फीसदी मरीजों ने दी कोरोना को मात

- 24 घंटे में 7051 नए मरीज, 7064 डिस्चार्ज

2 min read
Google source verification
Coronavirus Update

कोरोना वायरस अपडेट

बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोविड के 7,051 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ हर कुल संक्रमितों की तादाद 6,47,712 पहुंच गई हैं। इनमें से 5,22,846 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 7,064 मरीजों को सोमवार को छुट्टी मिली। 1,15,477 मरीजों का उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 84 और मरीजों के मौत की पुष्टि की। प्रदेश में अब तक 9,370 लोग कोविड से जान गंवा चुके हैं। 841 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं।

गत 24 घंटे में 25,770 रैपिड एंटीजन और 41,533 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 67,303 सैंपल जांचे गए हैं। अब तक कुल 53,27,463 लोगों की जांच हुई है।

बेंगलूरु शहर में 2,189 नए मामले सामने आए। कुल 2,52,229 मरीजों में से 1,95,015 मरीज कोविड से उबरे हैं। 54,112 मरीजों का उपचार जारी है। 3,101 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से 34 मौतों की पुष्टि रविवार को हुई।

मैसूरु जिले में 910 नए मरीज मिले। कुल 38,238 मरीजों में से 29,208 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। 8,212 मरीजों का उपचार जारी है। 818 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

हासन जिले में 537 नए संक्रमित मिले। कुल 18,867 मरीजों में से 317 मरीजों की मौत हुई है। 14,506 मरीज ठीक हुए हैं और 4,044 मरीज उपचाराधीन हैं।

अन्य प्रभावित जिले

बागलकोट जिले में 159, बल्लारी जिले में 170, बेलगावी जिले में 142, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 141, बीदर जिले में 23, चामराजनगर जिले में 66, चिकबल्लापुर जिले में 92, चिकमगलूरु जिले में 108, चित्रदुर्ग जिले में 276, दक्षिण कन्नड़ जिले में 245, दावणगेरे जिले में 178, धारवाड़ जिले में 79, गदग जिले में 51, हावेरी जिले में 73, कलबुर्गी जिले में 127, कोडुगू जिले में 47, कोलार जिले में 147, कोप्पल जिले में 36, मंड्या जिले में 227, रायचुर जिले में 121, रामनगर जिले में 89, शिवमोग्गा जिले में 160, तुमकूरु जिले में 294, उडुपी जिले में 118, उत्तर कन्नड़ जिले में 64, विजयपुर जिले में 136 और यादगीर जिले में 46 मरीजों की पुष्टि हुई।