22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में एक ही दिन में रिकॉर्ड 4,077 लोगों ने दी कोरोना को मात

Karnataka Coronavirus Cases Updates कोरोना संक्रमण के 5532 नए मामले बेंगलूरु में 2105 नए कोरोना पॉजिटिव

2 min read
Google source verification
yediyurappa1.jpg

file photo

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना को मात देकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या में रविवार को रिकॉर्ड इजाफा हुआ। रविवार को राज्य में 4,077 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। इस तरह से चार दिनों में 14,860 लोग कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे हैं। शुक्रवार को 3130, शनिवार को 3860, गुरुवार को 3,793 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

राज्य में कोरोना के 74,590 एक्टिव मामले
रविवार को राज्य में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 5532 रही। वहीं राजधानी बेंगलूरु में कोरोना के 2105 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना के 74,590 एक्टिव मामले हैं।

84 मरीजों की मौत
राज्य में शनिवार को कुल 84 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 21 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 37,513
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 37,513 हो गई। जिले में रविवार को 2331 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1077 लोगों की मौत हो चुकी है।

कहां मिले कितने मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2105, बेल्लारी जिले में 377, कलबुर्गी में 238, मैसूरु जिले में 238, रायचूर में 212, उडुपी जिले में 182, धारवाड़ जिले में 181, दावणगेरे जिले में 178, बेलगावी में 172, दक्षिण कन्नड़ जिले में 163, हावेरी में 146, हासन जिले में 142, बीदर में 135, बागलकोट जिले में 131, विजयपुर में 113, शिवमोग्गा जिले में 99, मंड्या जिले में 97 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह गदग जिले में 88, कोप्पल में 87,रामनगर जिले में71, चिकबल्लापुर में 55, कोलार में 51 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 339 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 339 मरीजों सहित राज्य में कुल 638 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 40, हासन में 37, बेल्लारी में 22, कलबुर्गी में 21 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।