12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पट्टनडुरु अग्रहारा से आईटीपीएल तक बनेगा वॉकवे

बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (बीएमआरसीएल) और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) के बीच एक वॉकवे के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत 30 वर्षों की अवधि के लिए पट्टनडुरु अग्रहारा मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स से आईटीपीएल परिसर तक एक एफओबी वॉकवे बनाकर पहुंच आसान की जाएगी। वॉकवे के निर्माण पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

10 करोड़ रुपए होंगे खर्च, करार पर हुए हस्ताक्षर

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (बीएमआरसीएल) और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) के बीच एक वॉकवे के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत 30 वर्षों की अवधि के लिए पट्टनडुरु अग्रहारा मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स से आईटीपीएल परिसर तक एक एफओबी वॉकवे बनाकर पहुंच आसान की जाएगी। वॉकवे के निर्माण पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस वॉकवे का निर्माण बीएमआरसीएल कराएगा और खर्च का भुगतान आईटीपीएल द्वारा किया जाएगा। इससे वर्ष 2025 तक आईटीपीएल के 50000 कर्मचारियों को और आईटीपीएल परिसर में काम करने वाले लगभग 60000 कर्मचारियों को सडक़ पार किए बिना मेट्रो स्टेशन से सीधे अपने कार्यालय तक पहुंचने में मदद मिलेगी। ्रबैयप्पनहल्ली से व्हाइट फील्ड मेट्रो कॉरिडोर तक रीच-1 एक्सटेंशन पर यह पहला ऐसा समझौता है। वॉकवे के समझौते पर बीएमआरसीएल की कार्यकारी निदेशक कल्पना कटारिया और आईटीपीएल के सिटी हैड रविभूषण वाधवकर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बीएमआरसीएल की कार्यकारी निदेशक(सीएंडएएम) कल्पना कटारिया ने कर्मचारियों के लिए सतत परिवहन और निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए आईटीपीएल के योगदान की सराहना की और मेट्रो स्टेशनों के पास अन्य कॉरपोरेट्स से अनुरोध किया कि वे अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों से अभिनव वित्तपोषण या सीधे कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो कॉरिडोर के साथ आगे आएं। इस अवसर पर आईटीपीएल के सिटी हैड रविभूषण वाधवकर ने इस बात को स्वीकार किया कि मेट्रो लाइन ने बेंगलूरु के यातायात दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। मेट्रो के रूप में नागरिकों को यात्रा का एक आरामदायक और किफायती साधन मिला है। मेट्रो परियोजना के पूरा होने से बेंगलूरु व्यापार के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा।