11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आ कराल रात्रि को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार

- राघवेन्द्र व मेघना को सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री चुना गया दयाल पद्मनाभन के निर्देशन में बनी फिल्म आ कराल रात्रि को प्रथम सर्वश्रेष्ठ फिल्म, के. शिवरुद्रय्या के निदेशन में बनी रामन सवारी को दूसरी श्रेष्ठ फिल्म तथा डी. सत्यप्रकाश के निर्देशन में बनी ओन्दल्ला- एरडल्ला फिल्म को तृतीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया है।  

2 min read
Google source verification
आ कराल रात्रि को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार

आ कराल रात्रि को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार

बेंगलूरु
मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा ने शुक्रवार को कन्नड़ फिल्म पुरस्कार -2018 के विभिन्न वर्गो के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी। कन्नड़ फिल्म आ कराल रात्रि को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है जबकि राघवेन्द्र राजकुमार को अम्मन मने फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व इरुुदल्लवा बिट्टू फिल्म में अभिनय के लिए मेघना राज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है।


दयाल पद्मनाभन के निर्देशन में बनी फिल्म आ कराल रात्रि को प्रथम सर्वश्रेष्ठ फिल्म, के. शिवरुद्रय्या के निदेशन में बनी रामन सवारी को दूसरी श्रेष्ठ फिल्म तथा डी. सत्यप्रकाश के निर्देशन में बनी ओन्दल्ला- एरडल्ला फिल्म को तृतीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया है।


जीवनकाल की उपलब्धियों के लिए दिन जाने वाले तीन पुरस्कारों में से डा. राजकुमार पुरस्कार के लिए अभिनेता जी.के.श्री निवासमूर्ति, पुट्टणा कणगाल पुरस्कार के लिए निर्देशक पी. शेषाद्रि तथा डा. विष्णुवद्र्धन पुरस्कार के लिए फिल्म छायाकार बी.एन. बसवराज को चुना गया है। इन तीनों को पुरस्कार में 5 लाख रुपए नकद व 50 ग्राम सोने के पदक दिए जाएंगे।


विशेष सामाजिक सरोकार वाली सर्वेश्रेष्छ फिल्म के पुरस्कार के लिए संत कवि कनकदासर रामधान्या नामक फिल्म को चुना गया है वहीं सबसे अच्छी लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म के पुरस्कार के लिए सरकारी हिरीय प्राथमिक शाले कासरगोडु को चुना गया है। हुवु बल्ली नामक फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म,, निर्देशक की प्रथम निदेॢत फिल्म के पुरस्कार के लिए बेलकिन कन्नड़ी जबकि तुलू फिल्म देयी बैदेती को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय भाषा की फिल्म चुना गया है।


इसी तरह बालाजी मनोहर को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता व वीणा सुंदर को सर्र्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है। कहानी लेखन के लिए हरीश एस.पटकथा लेखन के लिए पी. शेषाद्रि,संवाद लेखन के लिए शिरीषा जोशी,छायांकन के लिए नवीन कुमार आई.संगीत निर्देसन के लिए रवि बस्रूर, संकन के लिए सुरेश आरमुगम,सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता के लिए मास्टर अयरन, बाल अभिनेत्री के पुरस्कार ेके लिए बेबी सिंचना,सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के पुरस्कार के लिए शिवकुमार जे. को चुना गय है। इसी तरह डा. बरगूर रामचन्द्रप्पा को सर्वेश्रेष्ठ गीतकार,सिद्धार्थ बेल्लमण्णु को सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक.कलावती दयानंद को सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायिका के पुरस्कार तथा निर्णायकों के विशेष पुरस्कार के लिए अनंत रामप्पा एच. को चुना गया है।

श्रेष्ठ निर्माण सहायक के पुरस्कार के लिए वी. थामस को चुना गया है। वर्र्ष 2018 में फिल्म पडुवारल्ली को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया है। कन्नड़़ फिल्म वार्षिक साहित्य पुरस्कार के लिए चित्रकथे आगंदरेएनु नामक पुस्तक के लेखक एन.एस. शंकर तथा अम्बरीश व्यक्ति: व्यक्तित्व वर्णरंजित बदुकु नाम पुस्तक के लेखक डा. शरणु हुल्लुरु को चुना गया है।