16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उचित शिक्षा से ही उपलब्धि संभव-खान

आदर्श विद्या संघ में आदर्श आकर्षण का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
उचित शिक्षा से ही उपलब्धि संभव-खान

उचित शिक्षा से ही उपलब्धि संभव-खान

बेंगलूरु. आदर्श कॉलेज परिसर में 18 और 19 नवंबर को एक इंटरस्कूल फेस्ट आदर्श आकर्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में चामराजपेट विधायक बीजेड जमीरअहमद खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शिक्षा बोर्ड बेंगलूरु दक्षिण के उपनिदेशक आनंदराज, सहायक निदेशक मंजूनाथ बतौर अतिथि, पूर्व पार्षद चंद्रशेखर, आदर्श विद्या संघ के अध्यक्ष पदमराज मेहता व सचिव जितेंद्र मरडिय़ा, समन्वयक अशोककुमार पी., पीयू कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. प्रशांत मंचासीन थे।
विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने जीवन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को उचित शिक्षा प्राप्त करने की सलाह दी और कहा कि उचित शिक्षा से ही उपलब्धि संभव है। उन्होंने जरूरतमंद छात्रों को फीस में रियायत देने और समाज सेवा करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन की सराहना की। आनंदराज ने संस्था की सराहना की। उन्होंने मूक बधिर छात्रों के नृत्य प्रदर्शन की सराहना की। मंजूनाथ ने प्रतिभागियों को सलाह दी कि वे अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को व्यक्त करने के लिए मंच का उपयोग करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में पदमराज मेहता ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। सचिव जितेंद्र मरडिय़ा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अपने छात्रों को भेजने के लिए स्कूलों को धन्यवाद दिया। विभिन्न उच्च विद्यालयों के लगभग 600 छात्रों ने सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं दोनों में भाग लिया और कई पुरस्कार जीते। एकल और समूह गायन, गूंगा सारथी, केश शैली, बेकार की कला, मिमिक्री, उठाओ और बोलो, पावर प्वाइंट प्रस्तुति, पेपर कला, मेहंदी, गीता वचन, एकल और समूह नृत्य, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान प्रदर्शनियां और खेल शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, क्रिकेट और थ्रो बॉल जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक मनोजवम आत्रेय मुख्य अतिथि थे। आदर्श विद्या संघ के उपाध्यक्ष भेरुमल भंडारी उपस्थित थे। मनोजवम आत्रेय ने अपने गायन से छात्रों को प्रेरित किया।