28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर नागभूषण ने कार से दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत

अभिनेता नागभूषण आर.आर. नगर में अपने दोस्तों से मिल कर जेपी नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 9:45 बजे गाड़ी चलाते समय एक कपल फुटपाथ से सड़़क पर आ गया, जिसके चलते वे चौंक गए और टक्कर हो गई।

2 min read
Google source verification
nagabhushan-accident

बेंगलूरु. पुलिस ने एक्टर नागभूषण से जुड़े सडक़ दुर्घटना मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में दंपत्ति में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। यह घटना शनिवार रात कुमारस्वामी लेआउट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के कोणणकुंटे क्रॉस पर हुई। एक्टर ने कहा कि पीडि़त सडक़ पर चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि वे अभिनेता के बयान की पुष्टि कर रहे हैं।

पीडि़त दंपत्ति के बेटे पार्थ ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे कपल को टक्कर मारी थी।

पुलिस ने बताया कि बी. कृष्ण और उनकी पत्नी प्रेमा फुटपाथ पर चल रहे थे, तभी अचानक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 45 वर्षीय प्रेमा ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया और कृष्ण का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना को लेकर अभिनेता नागभूषण ने सफाई दी थी कि वह आर.आर. नगर में अपने दोस्तों से मिलने गए थे और जेपी नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। एक्टर ने कहा, रात करीब 9:45 बजे गाड़ी चलाते समय एक कपल फुटपाथ से सडक़ पर आ गया, जिसके चलते मैं चौंक गया और उनसे टक्कर हो गई।

बाद में गाड़ी फुटपाथ पर लगी और बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। महिला के सिर और चेहरे पर चोटें आई थीं और वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी, वहीं उनके पति भी घायल थे, लेकिन बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, मैंने उन्हें अपनी कार में अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई। मैंने ऑटो चालकों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि एक्टर के बयानों को वेरिफाई किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।

Story Loader