script10 दिन बाद 29 फीसदी से कम हुई पॉजिटिविटी दर | after 10 days covid positivity rate sees decline in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

10 दिन बाद 29 फीसदी से कम हुई पॉजिटिविटी दर

– कर्नाटक : 24 घंटे में 35297 संक्रमित-34057 डिस्चार्ज, 344 मौतें

बैंगलोरMay 14, 2021 / 02:02 pm

Nikhil Kumar

corona test

corona test

बेंगलूरु. कर्नाटक में लगातार बढ़ रही पॉजिटिविटी दर 10 दिन बाद गुरुवार को घटी। हालांकि, यह अब भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 26 जिलों में पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे जल्द से जल्द पांच फीसदी तक घटाने का लक्ष्य रखा है। ये तभी संभव है जब लोग कोविड नियंत्रण पाबंदियों का सख्ती से पालन करें। लॉकडाउन का गंभीरता से लें।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 35,297 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 20,88,488 पहुंच गई। हालांकि, 14,74,678 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 34,057 लोगों को गुरुवार को छुट्टी मिली। राज्य में अब 5,93,078 एक्टिव मामले हैं। कोविड से अब तक 20,712 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 344 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। राज्य में रिकवरी दर 70.60 फीसदी और मृत्यु दर 0.99 फीसदी है। पॉजिटिविटी दर 27.64 फीसदी और केस फेटालिटी दर 0.97 फीसदी है।

बेंगलूरु में 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, 9125 मौतें
35,297 नए मरीजों में से 15,191 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 10,14,996 मरीजों में से 6,46,305 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,59,565 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 9,125 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 161 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। 16,084 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 63.67 फीसदी और मृत्यु दर 0.89 फीसदी है।

हावेरी में सबसे कम 160 नए मामले
बागलकोट जिले में 520, बल्लारी जिले में 1865, बेलगावी जिले में 713, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1079, बीदर जिले में 257, चामराजनगर जिले में 842, चिकबल्लापुर जिले में 354, चिकमगलूरु जिले में 445, चित्रदुर्ग जिले में 292, दक्षिण कन्नड़ जिले में 812, दावणगेरे जिले में 494, धारवाड़ जिले में 737, गदग जिले में 430, हासन जिले में 792, हावेरी जिले में 160, कलबुर्गी जिले में 497, कोडुगू जिले में 425, कोलार जिले में 488, कोप्पल जिले में 437, मंड्या जिले में 1153, मैसूरु जिले में 1260, रायचुर जिले में 170, रामनगर जिले में 518, शिवमोग्गा जिले में 880, तुमकूरु जिले में 1798, उडुपी जिले में 891, उत्तर कन्नड़ जिले में 791, विजयपुर जिले में 331 और यादगीर जिले में 675 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.27 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 10,311 रैपिड एंटीजन और 1,17,357 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,27,668 नए सैंपल जांचे।

68,658 लोगों को लगा टीका
राज्य में गुरुवार को 18-44 वर्ष के 24,135 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक इस उम्र वर्ग के कुल 99,422 लोगों का टीकाकरण हुआ है। बीते एक दिन में कुल 68,658 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 118 दिनों में 1,09,76,189 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

Hindi News / Bangalore / 10 दिन बाद 29 फीसदी से कम हुई पॉजिटिविटी दर

ट्रेंडिंग वीडियो