बैंगलोरPublished: Jan 29, 2020 08:48:08 pm
Nikhil Kumar
दुर्लभ रक्त विकार से जूझती महिला की बदली जिंदगी
बेंगलूरु. दुर्लभ रक्त विकार, किमोथेरेपी, दो विफल आइवीएफ और गर्भावस्था के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताएं भी एक महिला को मां बनने से नहीं रोक सकी। चिकित्सकों की देखरेख में उसने एक शिशु जन्मा, जिसे हृदय में छेद सहित अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ा। बच्चा अब डेढ़ वर्ष का हो चुका है। मां भी काफी स्वस्थ है।