
बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की ग्रीनलाइन पर नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर बीएमआरसीएल ने बहुप्रतिक्षित एस्केलेटर शुरू कर दिया। बीवीके अयंगर रोड की ओर वाले गेट पर एस्केलेटर लगाने का कार्य इसी वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू किया गया था। एक्सकेलेटर शुरू होने के बाद वृद्ध यात्रियों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। ‘सीबीडी का प्रमुख चिकपेट मेट्रो स्टेशन अनदेखी का शिकार’ शीर्षक से राजस्थान पत्रिका ने 19 अक्टूबर 2023 को समाचार प्रकाशित किया था। बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसी वर्ष फरवरी के अंत में काम शुरू किया था। गुरुवार को स्टेशन पर एक्सकेलेटर शुरू होने से यात्रियों को लाभ होगा। मेट्रो में सफर करने वाले चिकपेट के व्यापारियों ने राजस्थान पत्रिका और बीएमआरसीएल का धन्यवाद किया है। कर्नाटका होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन से जुड़े अरविन्द सिंघी ने बताया कि गुरुवार को निगम ने चिकपेट मेट्रो स्टेशन के बीवीके अयंगर रोड साइड वाले गेट पर एस्केलेटर शुरू किया है। इसके बाद वृद्ध लोगों को सीढ़ी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। वृद्ध व्यक्ति एक्सकेलेट के जरिए आ व जा सकेंगे। इस आशय की पुष्टि बीएमआरसीएल अधिकारियों ने भी की है। उन्होंने बताया कि मेनगेट पर एक्सकेलेट का कार्य किए जाने के कारण बीएमआरसीएल ने इस गेट से प्रवेश व निकास बंद कर रखे थे। इसके एवज में बिल्कुल सामने वाले गेट का उपयोग प्रवेश व निकास के लिए किया जा रहा था। गुरुवार को मुख्य गेट खोल दिए जाने के बाद उस गेट को बंद कर दिया गया। वर्तमान में चिकपेट मेट्रो स्टेशन के मात्र दो गेट ही यात्रियों के आगमन एवं निकास के लिए चालू हैं। वहीं लिफ्ट का उपयोग केवल सीनियर सिटीजन के लिए निर्धारित किया है। लिफ्ट में केवल वृद्ध यात्री ही आ व जा सकेंगे।
चिकपेट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 18 जून 2017 को हुआ था। उस समय प्रवेश व निकास के लिए चार गेट बनाए गए थे। इनमें मनवरतपेट सुल्तानपेट साइड गणेश मंदिर के पास, केआर मार्केट साइड, बीवीके अयंगर रोड साइड मेन गेट तथा इसके ठीक सामने वाला गेट। वर्तमान में केआर मार्केट साइड और बीवीके अयंगर रोड साइड मेनगेट ही यात्रियों के प्रवेश व निकास के लिए खुले हैं।
धन्यवाद पत्रिकाचिकपेट व्यापार संघ से जुड़े प्रताप शेखानी, प्रेम मालू, आनन्द कुंडलिया, हर्षित दुगड़, उम्मेद बुच्चा, कमल सिंघी ने चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर शुरू कराने के लिए राजस्थान पत्रिका व बीएमआरसीएल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सभी व्यापारियों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका ने मेट्रो स्टेशन की इस समस्या को गंभीरता से उठाया। इसके फलस्वरूप बीएमआरसीएल ने इसे गंभीरता से लेते हुए एस्केलेटर का कार्य शुरू किया और लोगों को राहत प्रदान की।
Updated on:
04 Jul 2024 06:45 pm
Published on:
04 Jul 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
