28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्‍पतालों के बाद अब बेंगलूरु के 8 स्कूलों को मिले बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल

इसमें भी वही सब कहा गया था जैसा अस्पतालों को भेजे मेल में कहा गया था। बीबल डॉट कॉम डोमेन से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि वे कोर्ट नामक समूह से थे। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम खोजी एवं निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। गहन खोज के बाद पता चला कि यह महज एक कोरी धमकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
email-threat

बेंगलूरु. शहर के छह अस्पतालों को फर्जी बम धमकी वाले ईमेल मिलने के एक दिन बाद मंगलवार को आठ स्कूलों को भी ऐसे ईमेल मिले। स्कूल की इमारतों में बम रखे जाने का दावा करने वाले ईमेल सुबह 12:20 बजे मिले थे।

इसमें भी वही सब कहा गया था जैसा अस्पतालों को भेजे मेल में कहा गया था। बीबल डॉट कॉम डोमेन से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि वे कोर्ट नामक समूह से थे। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम खोजी एवं निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। गहन खोज के बाद पता चला कि यह महज एक कोरी धमकी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, स्कूल अभी गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हैं। इन स्कूलों में कोई छात्र नहीं था और केवल नाम मात्र का स्टाफ था। वैसे भी, हमने रविवार को यह निर्धारित कर लिया था कि यह ईमेल महज छलावा है, इसलिए कोई घबराहट नहीं हुई। हालांकि हमने सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया।

इन स्‍कूलों को मिले फर्जी धमकी वाले मेल

जिन स्कूलों को ये ईमेल प्राप्त हुए, उनमें बैंगलोर स्कॉटिश स्कूल, भवन बैंगलोर प्रेस स्कूल, चित्रकूटा स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गिरिधन्वा स्कूल और जैन हेरिटेज स्कूल शामिल हैं। अप्रैल 2022 और दिसंबर 2023 में स्कूलों को इसी तरह के फर्जी बम धमकी वाले ईमेल प्राप्त होने के पहले के मामलों की जांच बंद हो गई है क्योंकि ईमेल भेजने वाले ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग किया है, और ये कंपनियां जांच में सहयोग नहीं करती हैं।