18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजाजीनगर में अहिंसा साइक्लोथॉन का आयोजन

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ

2 min read
Google source verification
राजाजीनगर में अहिंसा साइक्लोथॉन का आयोजन

राजाजीनगर में अहिंसा साइक्लोथॉन का आयोजन

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ राजाजीनगर के तत्वावधान में अहिंसा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं को स्थानक से जोडऩे का है। फिट युवा हिट युवा को ध्यान में रखकर युवाओं को धर्म व स्थानक से जोडऩे के लिए यह आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल चोरडिय़ा ने मंगल पाठ किया। साइक्लोथॉन को राजाजीनगर स्थानक से जैन ध्वज दिखाकर अध्यक्ष जंबूकुमार दुग्गड़ ने रवाना किया। साइक्लोथॉन में करीबन 125 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। स्थानक से रवाना होने के पश्चात भाष्यम सर्कल, एंटरेंस, राजकुमार रोड, नवरंग थिएटर वेस्ट ऑफ कॉर्ड रोड से होते हुए रैली वापस स्थानक पहुंची। जहां सभी प्रतिभागियों को कैप, वॉटर बॉटल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टी शर्ट और कैप महिपाल पारेख, वॉटर बॉटल अशोक बागरेचा ने वितरित किया। राजाजीनगर संघ मंत्री गौतम मेहता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर संघ एवं युवा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी व सदस्यगण उपस्थित थे। राजाजीनगर युवा अध्यक्ष प्रसन्न भलघट, मंत्री नरेश लुंकड़, अजीत कटारिया, दीपक रांका, दीपेश धोका, मनीष बोहरा, नितेश धोका व अन्य युवाओं की इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रही। नेमीचंद दलाल ने बताया कि संघ के तत्वावधान में उपप्रवर्तक श्रुतमुनि आदि ठाणा 4 का आगामी चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 3 जुलाई को होगा।

माहेश्वरी युवा संघ बेंगलूरु ने किया हिमांशु मंत्री का सम्मान
बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा बेंगलूरु व माहेश्वरी युवा संघ ने माहेश्वरी समाज के गौरव हिमांशु मंत्री का स्वागत किया। हिमांशु ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में 4 मैच की 7 पारियों में सेमीफाइनल में एक सेंचुरी की मदद से 62.5 की औसत से 375 रन, विकेट के पीछे 12 कैच और 1 स्टंप करते हुए मध्यप्रदेश की टीम को उनका पहला रणजी टूर्नामेंट जिताने में बहुत मदद की। माहेश्वरी सभा बेंगलूरु के अध्यक्ष निर्मल तापडिय़ा ने कर्नाटक पेटा और समाज के वरिष्ठ समाजसेवक नारायण मंत्री ने माला पहनाकर हिमांशु का स्वागत किया। माहेश्वरी युवा संघ बेंंगलूरु की तरफ से अध्यक्ष अरविंद लोया, सचिव धीरज काबरा, उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, उपाध्यक्ष दीपक मंत्री व कार्यसमिति सदस्य आयुषी काबरा ने गुलदस्ता भेंटकर हिमांशु का सम्मान किया।