19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में जल्द खुलेगा एम्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कर्नाटक में जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) खोला जाएगा।
सोमवार को बल्लारी में विजयनगर चिकित्सा विज्ञान संस्थान अस्पताल में मल्टी स्पेशियलिटी ट्रॉमा केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। वह दिन जल्द ही आएगा जब कर्नाटक में एम्स होगा।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2003 में शुरू हुई इस यात्रा में अभी तक सात एम्स जु़ड़़ चुके हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में रायबरेली में एम्स खोला गया। वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कुल 22 एम्स की स्थापना को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों, एमबीबीएस और पीजी सीटों की संख्या बढ़ी है। तीसरे चरण में केंद्र सरकार की मदद से देश भर में ७५ नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा ने डॉ. हर्षवर्धन को भेजे पत्र की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि कलबुर्गी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए। इससे इस पिछड़े जिले के लोग लाभान्वित होंगे।

कर्नाटक की सराहना
डॉ. हर्षवर्धन ने कर्नाटक में कोरोना नियंत्रण की दिशा में प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर की सराहना की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अन्य राज्यों के साथ हुई बैठकों में उन्होंने कर्नाटक द्वारा किए गए उपायों का उल्लेख किया है।
बता दें कि बल्लारी के इस अस्पताल में 200 बिस्तरों की क्षमता है।