
बेंगलूरु. चिकमगलूरु के पूर्व डीएसपी कलप्पा हंडीबाग की पत्नी के बारे में अपमानजनक बयान देकर जनता दल(ध)के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। बेलगावी जिले के चिक्कोड़ी में सोमवार को आयोजित पार्टी की कुमारपर्व यात्रा के दौरान जनसभा में कुमारस्वामी ने कहा कि आत्महत्या करने वाले डीएसपी कलप्पा हंडीबाग का परिवार बहुत गरीब था और वे लोग आश्रय आवास योजना के तहत बनाए गए मकान में रहकर गुजारा चलाते थे। कलप्पा के आत्महत्या करने से उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट छा गया। उन्होंने इस मसले को विधानसभा में उठाकर सरकार से उनकी पत्नी को सरकारी रोजगार दिलाया। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हंडीबाग की पत्नी के लिए जीवनयापन मुश्किल होता।
कुमारस्वामी के इस बयान की भाजपा, कांग्रेस सहित अनेक महिला संगठनों ने कड़ी निंदा करते हुए तत्काल क्षमा मांगने और बयान वापस लेने की मांग की है। बाद में चौतरफा निंदा के बाद कुमारस्वामी ने यूटर्न मारते हुए कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वे इस बारे में क्षमा मांगने को तैयार हैं।
चिक्कमगलूरु जिले के आलूर थाने में दायर एक अपहरण के मामले में फिरोती वसूलने का आरोप लगने पर तत्कालीन डीएसपी कलप्पा हंडीबाग ने बेलगावी जिले के अपने घर में फांसी के फंदे पर झुलकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के चंद दिनों के बाद कलप्पा के भाई व पुलिस कांस्टेबल येलप्पा हंडीबाग ने भी फांसी लागकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार की खराब माली हालत देखकर राज्य सरकार ने कलप्पा हंडीबाग की पत्नी को सब रजिस्ट्रार ऑफिस में सरकारी नौकरी दी है।
-------------
एक दिन में जुड़े 1.24 लाख मतदाता
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र में रविवार को एक दिन में विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में लगभग 1.24 लाख लोगों के नाम शामिल किए गए। आयुक्त एम.मंजुनाथ प्रसाद ने सोमवार को कहा कि 28 विधानसभा क्षेत्रों में 8287 मतदान केंद्र है।महादेवपुर में सबसे अधिक 18472 और पुलिकेशी नगर में सबसे कम 1540 लोगों ने सूची में नामों को शामिल कराया। रविवार को 7313 बूथ स्तर के अधिकारियों ने इस अभियान में भाग लिया, 974 अधिकारी गैर हाजिर थे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। के.आर.पुरम, आनेकल, दासरहल्ली, यवंतपुर , बैटरायनपुर, यलहंका, बेंगलूरु दक्षिण, हेब्बाल और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी लोगों में अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में रुचि दिखाई है।

Published on:
10 Apr 2018 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
