22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता के आलोक अध्यक्ष, बेंगलूरु के अनुराग महासचिव चुने गए

आइएफजीए का गठनइंडियन फैडरेशन ऑफ गारमेंट एसोसिएशन का गठन, उद्यमियों और व्यापारियों की बनेगा आवाज

less than 1 minute read
Google source verification
alok more

कोलकाता के आलोक अध्यक्ष, बेंगलूरु के अनुराग महासचिव चुने गए

बेंगलूरु. इंडियन फेडरेशन ऑफ गारमेंट एसोसिएशन (आइएफजीए ) का गठन देश के 26 राष्ट्रीय स्तर के संगठनों की पहल पर किया गया। फेडरेशन परिधान उद्योग के लिए एक एकीकृत मंच के रूप में उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों और चिंताओं को दूर करने के लिए काम करेगा। नवगठित फेडरेशन की चेन्नई में हुई बैठक में कोलकाता के आलोक मोरे अध्यक्ष, अहमदाबाद के विजय पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बेंगलूरु के अनुराग सिंघला महासचिव और हैदराबाद के पवन बंसल कोषाध्यक्ष चुने गए।

आइएफजीए के नवनिर्वाचित महासचिव अनुराग सिंघला ने बताया कि फेडरेशन का लक्ष्य क्षेत्र के भीतर सहयोग, ज्ञान-साझाकरण और नवाचार को बढ़ावा देना है। भारतीय परिधान उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में लाखों लोगों को रोजगार देकर महत्वपूर्ण योगदान देता है। कृषि के बाद परिधान उद्योग ही सबसे अधिक रोजगार सृजित करता है। फेडरेशन परिधान उद्योग की चुनौतियों के समाधान और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर उद्योग के हितों की रक्षा के लिए काम करेगा।