
बेंगलूरु. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने सोमवार को 100 कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी (केआरइआइएस) स्कूलों में उन्नत कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) मॉड्यूल पेश करने के लिए अपने अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (एएफइ) प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह 30 केआरइआइएस स्कूलों के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा संवर्धन भी प्रदान करेगी। बयान में कहा गया है कि इस विस्तार से राज्य के 30 जिलों में कक्षा छह से आठ तक के 13,000 से अधिक छात्र प्रभावित होंगे। कंपनी ने कहा कि विस्तारित मॉड्यूल छात्रों को नियंत्रण परिस्थितियों, वैरिएबल्स और फंक्शंस जैसी उन्नत प्रोग्रामिंग अवधारणाओं को शामिल कर जटिल कंप्यूटर एप्लिकेशन विकसित करने में सक्षम करेगा।
मौजूदा पाठ्यक्रमों का पूरक मॉड्यूल
बयान के अनुसार इसके अतिरिक्त, प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा के माध्यम से, छात्रों को एआई की बुनियादी बातों से भी परिचित कराया जाएगा। साथ ही इसकी प्रासंगिकता, भविष्य की संभावनाओं और उनके जीवन और उनके आसपास की दुनिया पर प्रभाव की समझ भी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह कार्यक्रम अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत केआरइआइएस स्कूलों को दिए जाने वाले कोडिंग, लॉजिकल सीक्वेंसिंग, लर्निंग लूप्स और ब्लॉक प्रोग्रामिंग में मौजूदा पाठ्यक्रमों का पूरक होगा।
छात्रों के हिसाब से बनेगा मॉड्यूल
20-घंटे का मॉड्यूल छात्रों के कंप्यूटर विज्ञान और कोडिंग के वर्तमान अनुभव को ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। बयान में कहा गया है कि कक्षा छह के छात्रों को ब्लॉक प्रोग्रामिंग की बुनियादी बातें सिखाई जाएंगी, जबकि सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को उन्नत प्रोग्रामिंग और एआई की बुनियादी बातों से परिचित कराया जाएगा।
Published on:
05 Dec 2023 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
