3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावेरी में अमित शाह का रोड शो : 400 पार के नारे से डर गए कर भ्रांति फैला रहे कांग्रेसी

लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। रोड शो में भाजपा और जनता दल-एस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गृह मंत्री ने लोगों से हावेरी सीट से भाजपा प्रत्याशी बसवराज बोम्मई को वोट देने की अपील की।

less than 1 minute read
Google source verification
amit-shah road show in Haveri

बेंगलूरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हावेरी शहर में रोड शो किया। शाह ने संविधान को लेकर राहुल गांधी के भाजपा पर लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि राहुल गांधी सरासर झूठ बोल रहे हैं।

शाह ने कहा कि हमारे पास 10 साल से बहुमत है, हमने संविधान का क्या किया? हमने अपने बहुमत का उपयोग धारा 370 और तीन तलाक को खत्म करने और देश को मजबूत करने में किया। वे 400 पार के नारे से डर गए हैं इसलिए इस तरह की भ्रांति फैला रहे हैं।

शाह ने कहा कि जनता सब कुछ जानती और समझती है। 16 साल तक हमने आरक्षण को नहीं छुआ और हम इसे छूना भी नहीं चाहते। वे (कांग्रेस) हताश हैं इसलिए उन्होंने मेरा वीडियो एडिट किया और इसे गलत तरीके से लोगों के सामने पेश करने की कोशिश की।

प्रज्वल रेवण्‍णा को भगाने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्‍मेदार

अमित शाह ने जनता दल-एस सांसद प्रज्वल रेवण्‍णा से जुड़े अश्लील वीडियो मामले पर कहा, कर्नाटक में सरकार कांग्रेस पार्टी की है। कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। वे इसके बारे में महीनों से जानते थे। लेकिन वोक्कालिगा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने तक उन्होंने उसे नहीं पकड़ा। उन्होंने उसे भागने दिया, इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, उपमुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।

इस दौरान मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। रोड शो में भाजपा और जनता दल-एस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गृह मंत्री ने लोगों से हावेरी सीट से भाजपा प्रत्याशी बसवराज बोम्मई को वोट देने की अपील की।