2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिनाइल स्प्रे से बेहोश कोबरा को ऑक्सीजन दे बचाया

रायचूर जिले में हट्टी गोल्ड माइन के पास एक एसयूवी के अंदर कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। हट्टी गोल्ड माइनिंग अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्रनाथ ने कोबरा को भगाने की हर संभव कोशिश की

less than 1 minute read
Google source verification
फिनाइल स्प्रे से बेहोश कोबरा को ऑक्सीजन दे बचाया

फिनाइल स्प्रे से बेहोश कोबरा को ऑक्सीजन दे बचाया

एक दुर्लभ घटना में, Karnataka के रायचूर जिले में फिनाइल स्प्रे के कारण बेहोश हुए एक Cobra को ऑक्सीजन दी गई। कोबरा की जान बच गई।

दरअसल, रायचूर जिले में हट्टी गोल्ड माइन के पास एक एसयूवी के अंदर कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। हट्टी गोल्ड माइनिंग अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्रनाथ ने कोबरा को भगाने की हर संभव कोशिश की। सफलता नहीं मिलने पर कोबरा पर phenyl का छिड़काव किया गया।

मौके पर मौजूद एक चिकित्सा अधिकारी व सरीसृप विशेषज्ञ खालिद सी. ने देखा कि कोबरा हिलडुल भी नहीं रहा था। फिनाइल सूंघते के कारण वह बेहोश हो चुका था। Oxygen की कमी के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने एक स्ट्रा के जरिए कोबरा के मुंह में हवा डालने की कोशिश की। कोबरा टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद मूत्र रोग विशेषज्ञ लिंगसुगुर की मदद से वे कोबरा को अस्पताल ले गए। ऑक्सीजन देने के बाद कोबरा होश में आ गया। फिर उसे जलदुर्ग वन में छोड़ा गया।