26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव कार्य से मुक्त करने का अनुरोध लेकर आई थीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता : हेब्बालकर

-बेटे मृणाल के लिए चुनाव प्रचार के आरोप निराधार

less than 1 minute read
Google source verification
चुनाव कार्य से मुक्त करने का अनुरोध लेकर आई थीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता : हेब्बालकर

चुनाव कार्य से मुक्त करने का अनुरोध लेकर आई थीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता : हेब्बालकर

KARNATAKA की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री Lakshmi Hebbalkar पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और उन्हें अपने बेटे मृणाल के लिए प्रचार करने के लिए कहने के आरोप लगे हैं।


मृणाल बेलगावी संसदीय क्षेत्र से Lok Sabha Elections के लिए संभावित कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

चुनाव अधिकारियों ने छापेमारी की

हेब्बालकर ने बुधवार को अपने गृह कार्यालय में Anganwadi workers के साथ बैठक की। बैठक की जानकारी मिलने पर चुनाव अधिकारियों ने छापेमारी की।

पहले से ही बहुत दबाव है

हेब्बालकर ने इस बात से इनकार किया कि वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने बेटे Mrinal के लिए प्रचार करने के लिए कह रही थीं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनसे यह अनुरोध करने आई थीं कि उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया जाए क्योंकि उन पर पहले से ही बहुत दबाव है।

उन्होंने कहा, ‘यह गलत धारणा है कि मैं उनसे मृणाल के लिए प्रचार करने के लिए कह रही थी।’