2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाकम्भरी दुर्गा का वार्षिक महोत्सव मनाया

शाकम्भरी सेवा समिति के तत्वावधान में जगदम्बे माँ शाकम्भरी दुर्गा का वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
bangalore news

शाकम्भरी दुर्गा का वार्षिक महोत्सव मनाया

बेंगलूरु. शाकम्भरी सेवा समिति के तत्वावधान में जगदम्बे माँ शाकम्भरी दुर्गा का वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

कलश यात्रा से आरंभ हुए महोत्सव में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए आयोजन स्थल जयनगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचे। माता की आकर्षक शृंगार युक्त झांकी सजाई गई और अखंड ज्योत से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। संगीतमय मंगल पाठ में रानीगंज की भजन गायिका सितु राजस्थानी ने देवी की स्तुति की। भजन संध्या में कोलकाता के भजन गायक पंकज जोशी ने हम मैय्या वाले हैं..., चुनड़ी चमके माता की चमचम... आदि माता की भजनों पर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया।

नवदुर्गा के भोग लगाने का विशेष विधान हुआ। बालकिशन धानुका ने स्वागत किया। आनंद अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। सुनील शाह ने एवं संदीप जोशी ने आभार व्यक्त किया। संचालन संयोजक मनीष महनसिरया एवं अंकित मोदी ने किया। विमल लोहिया, शिवकुमार टेकड़ीवाल, दिनेश तुलस्यान, सतीश मित्तल, शिवरतन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।