
अनुराधा-निशांत को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का खिताब
बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल, राजाराजेश्वरी नगर द्वारा स्व से शिखर कार्यशाला के दूसरे चरण "पाएं उत्कर्ष एक दूजे के लिए" का आयोजन समणी डॉ.ज्योति प्रज्ञा, समणी मानस प्रज्ञा के सान्निध्य में किया गया। नमस्कार महामंत्र एवं मंडल की बहनों के मंगलाचरण द्वारा शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष सरोज बैद ने सभी का स्वागत किया। समणी ने अनेक उदाहरण के माध्यम से बताया कि विश्वास और आपसी सामंजस्य से हमारे रिश्ते खुशहाल हो सकते हैं। मिस्टर एंड मिसेज परफेक्ट प्रतियोगिता में 14 जोड़ों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का खिताब अनुराधा-निशांत श्यामसुखा को दिया गया। अमिता-विकास छाजेड़ एवं निशा-प्रकाश छाजेड़ को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
"रिश्तों की किताब बने अफताब" लेखन प्रतियोगिता में मीना डोसी को प्रथम, नीतू बाफना को द्वितीय एवं विजेता बैंगानी को तृतीय पुरस्कार दिए गए। उपहार बनाओ प्रतियोगिता में मंजू बोथरा को प्रथम, रजनी संचेती को द्वितीय एवं रुचि बोथरा तृतीय स्थान पर रहीं। संयोजन शोभा बोथरा एवं आभार बीना कोठारी ने जताया। पूर्व अध्यक्ष कंचन छाजेड़, सभाध्यक्ष कमल दुगड़, तेयुप अध्यक्ष गुलाब बांठिया उपस्थिति रहे।
प्रकाश कुमावत अध्यक्ष
बेंगलूरु. कुमावत क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, सचिव राकेश मावर चुने गए। रविवार को कमेटी मेंबर की सहमति से प्रकाश मावर को अध्यक्ष बनाया गया। साथ मे उपाध्यक्ष मंगलराम सिंदड, सचिव राकेश मावर, सुगनलाल रेनवाल, कोषाध्यक्ष कालूराम चांदोरा, महेंद्र, महासचिव मानकलाल नारानिया, अशोक नागौरा, प्रचार मंत्री नोरतमल बाकरेचा, खेलमंत्री खेताराम रेनवाल, सलाहकार मंत्री महेंद्र घोड़ला, राकेश चुने गए।
केपीएल 24 जनवरी को अवलहल्ली में
कुमावत समाज क्रिकेट प्रिमियर लीग 10 का आयोजन २४ जनवरी को अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कुमावत के नेतृत्व में बीके ग्राउंड अवलहल्ली में होगा। केपीएल में 11 टीमे भाग लेंगी। सभी टीमें 2-2 लीग मैच खेलेंगी।
Published on:
12 Jan 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
