15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आगाज आज से

सप्ताह भर होंगे अनेक कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आगाज आज से

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आगाज आज से

बेंगलूरु.अणुव्रत समिति बेंगलूरु की ओर से रविवार से २ अक्टूबर तक अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस के रूप में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का समापन होगा। अणुव्रत समिति बेंगलूरु के अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने बताया कि यह जानकारी दी। शनिवार को अणुव्रत टीम तेरापंथ सभा में विराजित साध्वी लावण्यश्री, साध्वी सिद्धान्तश्री व साध्वी दर्शित प्रभा के दर्शन व सेवा के लिए पहुंची। मंत्री माणकचंद संचेती ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस, जीवन विज्ञान दिवस, अणुव्रत प्रेरणा दिवस, पर्यावरण दिवस, नशा मुक्ति दिवस, अनुशासन दिवस व अहिंसा दिवस दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम विभिन्न सभा भवन, स्कूल व स्थानक में आयोजित किए जाएंगे। उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी, सहमंत्री प्रवीण बोहरा, विनय बैद व संगठन मंत्री निर्मल पोखरना को दायित्व सौपा गया है। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए मुख्य वक्ता व अतिथियों को निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक ललित बाबेल व सहसंयोजक धर्मेंद्र बरलोटा को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में साध्वी लावण्यश्री के सान्निध्य में किया जाएगा। महासभा सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा, ललित आच्छा, रूपचंद देसरला, सज्जनराज पितलिया, बाबूलाल बाफना उपस्थित रहे।